
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
जौनपुर चन्दवक के डोभी क्षेत्र में स्थित छोटी चिट्को राजभर बस्ती में एक पारिवारिक विवाद ने भयानक रूप ले लिया। रामदयाल राजभर ने अपने 32 वर्षीय भतीजे राजकुमार की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना रात को हुई जब रामदयाल राजभर ने अपने भतीजे राजकुमार को खाना खाने के लिए बुलाया। राजकुमार अपने साथियों के साथ घर के बाहर बैठा था। चाचा के गुस्से में बुलाने पर भतीजे को यह बात नागवार लगी। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल गई। इसी दौरान रामदयाल घर से लाठी लेकर आया और भतीजे के सिर पर वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी रामदयाल मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी केराकत अजित कुमार रजत और थानाध्यक्ष चंदवक सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को पुलिस के हवाले करने से मना कर दिया। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है