आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मेधावी छात्रों में साईकिल बांटकर किया प्रोत्साहित
आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के मेधावी छात्रों में साईकिल बांटकर किया प्रोत्साहित

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर चंदवक। क्षेत्र के कोपा पतरही स्थित आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस में सोमवार को मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। संस्थान के कक्षा 9 से लेकर पीजी तक की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रबंधन द्वारा साइकिल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
साइकिल पाकर सभी विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। इस दौरान विद्यार्थियों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया और आश्वासन दिया कि वे आगामी परीक्षाओं में और बेहतर परिणाम लाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।कॉलेज की खो-खो टीम की कप्तान एवं मछलीशहर निवासी प्रियंका यादव ने बताया कि यहाँ पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन व खेलकूद पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। इसी कारण पूर्वांचल के दूर-दराज़ क्षेत्रों से विद्यार्थी हॉस्टल सुविधा का लाभ उठाकर अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक अनिल यादव “मैनेजमेंट गुरु” ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए अनुशासन, मेहनत और लगन सबसे महत्वपूर्ण है। वहीं क्षेत्र के समाजसेवी मेजर मिथिलेश यादव “फौजी” ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में मेधावी छात्रों को साइकिल रूप में पारितोषिक देना एक ऐतिहासिक और सराहनीय पहल है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जितेंद्र यादव, प्रधान चंद्रकेश, जिला पंचायत सदस्य विवेक समेत विद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।