मड़ियांव थाना क्षेत्र से चार शातिर नकबजन गिरफ्तार,
मड़ियांव थाना क्षेत्र से चार शातिर नकबजन गिरफ्तार,

लखनऊ पुलिस की बड़ी सफलता,मड़ियांव थाना क्षेत्र से 04 शातिर नकबजन गिरफ्तार भारी मात्रा में आभूषण व नकदी बरामद
न्यूज़ खबर इंडिया
लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बन्द मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 04 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और 4000 रुपये नकद बरामद हुए हैं।
लखनऊ उत्तरी के अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद कुमार दुबे ने प्रेस कांफ्रेंस में खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को मड़ियांव पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में थी। इसी दौरान नौबस्ता मोड़ पर मुखबिर की सूचना पर राधा डिग्री कॉलेज के पास से पांचों आरोपियों को चोरी के माल के साथ दबोच लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में असगर (21 वर्ष, मूल निवासी बिहार, वर्तमान पता अली नगर), अदनान (20 वर्ष, निवासी अली नगर), गुलाम अहमद रजा उर्फ अफरीदी (23 वर्ष, निवासी अली नगर), रिजवान अहमद (30 वर्ष, निवासी अली नगर)शामिल हैं, जबकि एक 15 वर्षीय नाबालिग को भी संरक्षण में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरोह बन्द पड़े घरों का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करता था। बरामद सामानों में सोने की चेन, हार, अंगूठियां, झुमके, मंगलसूत्र, लाकेट, पायल, करधनी, कमरबंद समेत सफेद व पीली धातु के दर्जनों आभूषण और 4000 रुपये नकद शामिल हैं।
बरामदगी के आधार पर थाना मड़ियांव व थाना अलीगंज में पंजीकृत मुकदमों से मामला जोड़ते हुए संबंधित धाराओं में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य थानों व जनपदों से भी की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा, उपनिरीक्षक नितिन कुमार, संजय कुमार, शुभम तिवारी, अखिलेश सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कनौजिया, आकाश सिंह व सिपाही मयंक कुमार, धीरज यादव व राम सिंह राणा शामिल रहे।