
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जफराबाद। क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर शुक्रवार को महरुपुर गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, पिकअप चालक लखनऊ से सामान लादकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान महरुपुर गांव के पास उसका वाहन किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई की। मृतक की पहचान कागजात के आधार पर सुनील कुमार आउटर बिंदा प्रसाद निवासी जोरावर गंज, थाना असोहा, जनपद उन्नाव के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना भेज दी है।