
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 विश्वनाथ प्रताप सिह थाना कोतवाली जौनपुर के निर्देश के क्रम में उ0नि0 संतोष कुमार सिह मय हमराह व म0आ0 कंचन सिह ,म0आ0 राशि मिश्रा के मु0असं0-389/2024 धारा 147,504,506,427 भादवि थाना कोतवाली जौनपुर पर प्राप्त एनबीडब्लयू मा0 न्यायालय एसीजेएम 4 जौनपुर से सम्बन्धित महिला वारण्टी 1.चाँदमुनि सिह पत्नी गुप्तेश्वर सिह निवासी खासनपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 55 वर्ष 2. बबिता सिहं पुत्री गुप्तेश्वर सिह निवासी खासनपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र 30 वर्ष को उसके घर से दिनांक 29.08.2025 को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।