उत्तरप्रदेशजौनपुर
थाना बदलापुर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त क़ो किया गिरफ्तार
थाना बदलापुर पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त क़ो किया गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर प्रभारी निरीक्षक बदलापुर, श्री शेष कुमार शुक्ला के कुशल संचालन मे विशेष अभियान चलाकर थाना बदलापुर पुलिस टीम उ0नि0 सुरेन्द्र यादव मय हमराह हे0का0 संजय सिंह के द्वारा 01 वांछित अभियुक्त नीरज उर्फ करन पुत्र रमेश चन्द गौतम ग्राम मुरादपुर कोटिला थाना बदलापुर जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष संबन्धित मु0अ0सं0-338/2025 धारा 87/351(2)/64 बीएनएस थाना बदलापुर मे कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 30.08.25 को रामजानकी तिराहा मोड़ के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।