पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिक लड़के को उसके परिजनो को बुलाकर किया गया सुपुर्द
पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिक लड़के को उसके परिजनो को बुलाकर किया गया सुपुर्द

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर दिनांक-30.08.2025 को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत विक्षिप्त होकर धूम रहे एक नाबालिक लड़के को थाना खेतासराय पुलिस द्वारा थाना लाकर मानवता का मिशाल पेश करते काफी प्रयास से उसके परिजन के बारे मे जानकारी की गयी तो पता चला कि नाबालिक लड़के का नाम अविनाश पाण्डेय पुत्र धनश्याम पाण्डेय निवासी ग्राम पलथी थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 16 वर्ष है। उसके पिता को बुलाकर पूछताछं किया गया तो पिता द्वारा बताया गया कि उनका लड़का दिनांक-28.08.2025 से ही गायब था जिसकी कोफी खोज-बीन की जा रही थी किन्तु कुछ पता नही चल पा रहा था नाबालिक बच्चे अविनाश पाण्डेय उपरोक्त को उसके पिता धनश्याम पाण्डेय उपरोक्त को सकुशल सुपुर्द किया गया, पिता द्वारा बताया गया कि लड़के के मिल जाने कि अपार खुशी है, थाना खेतासराय पुलिस को भूरी-भूरी प्रसन्ना करते हुए धन्यबाद दिया गया।