
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। शनिवार की सुबह नगर के रसूलाबाद स्थित मिल चौराहे पर उस वक्त दहशत का माहौल बन गया जब अचानक गिरी आकाशीय बिजली ने लोगों की रूह कंपा दी। तेज गर्जना के साथ मिठाई की दुकान में रखा इनवर्टर धमाके के साथ फट पड़ा और देखते ही देखते पूरा कमरा धुएं से भर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि महेंद्र गुप्ता की मिठाई की दुकान में अचानक तेज धमाका हुआ। लोग चीखते-चिल्लाते हुए बाहर भागे। पलभर के लिए ऐसा लगा मानो कोई बड़ा हादसा हो गया हो। सौभाग्य से घटना के वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था, वरना जिंदगियां भी खतरे में पड़ सकती थीं।