
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र में यूरिया के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां के साधन सहकारी समिति, रामपुर चौथार में यूरिया की भारी किल्लत के चलते किसानों की लंबी-लंबी कतारें सुबह से ही देखने को मिल रही हैं। हालात ऐसे हैं कि यूरिया का वितरण पुलिस की निगरानी में किया जा रहा है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कोई अव्यवस्था न फैले। सिर्फ रामपुर चौथार ही नहीं, जनपद की अधिकांश सहकारी समितियों में भी यही स्थिति बनी हुई है। किसानों का आरोप है कि समय पर यूरिया न मिलने से उनकी फसलें खराब होने की कगार पर हैं। खेतों में धान व अन्य खरीफ फसलों के लिए यह समय खाद डालने का सबसे अहम दौर होता है, लेकिन यूरिया न मिलने से किसान बेहद चिंतित हैं।