
न्यूज़ खबर इंडिया( संवाददाता अर्पिता)
चन्दवक जौनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुलरा गांव निवासी बनारसी ने अपने पिता की हत्या और जमीन हड़पने का आरोप ग्राम प्रधान समेत कई लोगों पर लगाया है करीब 9 साल तक भटकने के बाद एसीजेएम पंचम कोर्ट के आदेश पर चंदवक थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है चंदवा थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि वादी बनारसी का आरोप है कि 17 दिसंबर 2016 को इलाज के बहाने आरोपी उनके बुजुर्ग पिता होरीलाल 75व माँ को बोलोरो गाड़ी से केराकत ले गए वहां गई कागजों पर जबरन अंगूठा लगवाया और उसी दिन जमीन का बैनामा करा लिया शाम को पिताको मृत्यु हालत में घर छोड़ दिया 18 दिसंबर कि उनकी सुबह मौत हो गई न्यायालय आदेश के आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया मामले की जांच की जा रही है