
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। जिले में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब सुबह की सैर करने निकले शिक्षक भी सुरक्षित नहीं हैं। सोमवार की सुबह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव निवासी संतोष कुमार यादव, जो उदपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं, मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।
इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और गले में पड़ी सोने की चेन व हाथ में ब्रेसलेट छीनने की कोशिश की। संतोष कुमार यादव ने विरोध किया तो बदमाशों ने उनके बाएं पैर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीण उन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है।