
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर बदलापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-56 पर एक दुखद घटना सामने आई। पहेतिया पुल के पास बंदरों के हमले से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान आहोपुर थाना सिंगरामऊ निवासी 55 वर्षीया कुमारी देवी के रूप में हुई।
बतातें है कि सोमवार सुबह कुमारी देवी अपने परिजन के साथ बाइक से दवा लेने बदलापुर जा रही थीं। पहेतिया पुल के पास झुंड में मौजूद बंदरों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले से बाइक असंतुलित हो गई और कुमारी देवी सड़क पर गिर पड़ीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में बंदरों का आतंक लंबे समय से है। प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बंदरों के आतंक पर नियंत्रण की मांग की है।