खड़ंजे के मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
खड़ंजे के मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर।बदलापुर ब्लाक अंतर्गत बेसहूपुर ग्राम सभा की ब्राह्मण बस्ती में कई वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़े खड़ंजे की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध जताते हुए धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता करीब 32 घरों की मुख्य आवागमन मार्ग है, जिस पर सैकड़ों लोग रोजाना आते-जाते हैं। इसी रास्ते से होकर सरकारी गल्ले की दुकान तक भी लोगों की आवाजाही होती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जो भी इस खड़ंजे की मरम्मत करवाएगा, वे आगामी चुनाव में उसी को वोट देंगे। उनका कहना है कि कई बार बीडीओ, ग्राम प्रधान और सचिव से मरम्मत की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ।
कोटेदार रामधनी तिवारी ने विधायक रमेश चंद्र मिश्रा से अपील की कि इस खड़ंजे को इंटरलॉकिंग पक्की सड़क के रूप में बनवाने की कृपा करें। उन्होंने कहा कि पूरी बस्ती इसके लिए विधायक की आभारी रहेगी। धरना प्रदर्शन में श्रीपंडित, सौरभ, सिद्धार्थ समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।