सात करोड़ शासकीय धन गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्यू वाराणसी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार
सात करोड़ शासकीय धन गबन के आरोपी ठेकेदार को ईओडब्ल्यू वाराणसी ने लखनऊ से किया गिरफ्तार

न्यूज़ खबर इंडिया
लखनऊ वर्ष 2012-13 के दौरान जनपद गाजीपुर के भदौरा ब्लाक अन्तर्गत 05 स्थलों का पर्यटन विकास और सौन्दर्याकरण योजनाओं हेतु चयन किया गया था। शासन द्वारा उ०प्र० राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया था। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों के द्वारा इन स्थलों का कार्य अपूर्ण रखा गया और मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया गया, जिससे सरकार को लगभग 07 करोड़ रू० की शासकीय धन की क्षति हुई। गाजीपुर के थाना ग़हमर पर पंजीकृत अभियोग में संलिप्त अभियुक्त ठेकेदार आजाद सिंह निवासी ग्राम कुचैली थाना विधूना जनपद औरैया हाल पता बंगला बाजार, आशियाना, लखनऊ को आज दिनांक 01.09.2025 को समय शाम 06.15 बजे लखनऊ से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है।
*गिरफ्तारी करने वाली टीमः* निरीक्षक श्री सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी छेदी सिंह, मुख्य आरक्षी सरफराज अंसारी