
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर। थाना तेजीबाजार पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या में वांछित 50,000 रुपये का इनामिया बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पर गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष सत्येन्द्र भाई पटेल के नेतृत्व में शनिवार को यह कार्रवाई की गई। टीम ने सकरा तिराहे के पास कंधी पुलिया से सौरभ सिंह (उम्र 23 वर्ष), पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह, निवासी हीरापुर थाना सिकरारा को दबोच लिया।