
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
चंदवक जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासिनी ने एक गांव के ही एक युवक पर बहला-फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए चंदवक थाने मे लिखित तहरीर दी है वही पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर सुंगध पुत्र रामजीत निवासी खलिया खास चंदवक जौनपुर के उपर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार महिला ने आरोप लगाते हुए बताया की मेरी बेटी बी ,ए की छात्रा थी जिसका अफेयर गांव के ही सुंगध पुत्र रामजीत के साथ चल रहा था की दिन मे 11:00 बाजार में निकली थी कि शाम तक अपने घर वापस नहीं आई परिवार जनों ने काफी खोजबीन की सुगंध ने फोन करके प बताया कि तुम्हारी बेटी फोन कर धमकी दी है कि हम कहीं कट मर जाएंगे महिला ने बताया की पुत्री का युवक के साथ अवैध संम्बंध हैं इसी बात को लेकर युवक क़ो मेरी बेटी को धमकी दिया है कही कट मर जाएगे पुलिस युवक पर मुकदमा दर्ज कर तलाश कर जाचं पड़ताल मे जुट गई है।