लौटन राम निषाद ने भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलने का किया आह्वान
लौटन राम निषाद ने भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलने का किया आह्वान

सपा की बैठक में पीडीए को मजबूत करने की हुई जोरदार वकालत
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर ।विधानसभा क्षेत्र मुंगराबादशाहपुर के सुजानगंज शिवरिहा में रविवार को समाजवादी पार्टी की अहम बैठक आयोजित हुई । जिसे संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आरके वर्मा ने कहा कि भाजपा की सरकार में पिछड़े समाज के लोगों का सबसे अधिक उत्पीड़न किया जा रहा है। आरोप लगाया कि नौकरी रोजगार तो उनका छीना जा रहा है, अब उनकी जमीनों पर भी सत्ता शासन के इशारे पर कब्जा किया जा रहा है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि आप लोग गांव-गांव जाकर पिछड़े समाज के लोगों को अपने साथ जोड़कर उनकी समस्याओं का निराकरण कराइये।
जिससे आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार मजबूती के साथ बन सके।
समाजवादी पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी और निषाद समाज के प्रदेश के वरिष्ठ नेता लोटन राम निषाद ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। भाजपा समाज में भेदभाव फैलाने का काम करती है।
पिछडे समाज को कमज़ोर करने उनके अधिकारों का हनन करने, आरक्षण और वोट चोरी कर के उनको उनके अधिकारों से वंचित करने का काम भाजपा सरकार कर रही है। लौटन राम निषाद ने पिछड़े समाज के लोगों से एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ हल्ला बोलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, क्षेत्रीय विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक लालबहादुर यादव , पार्टी के जिला महासचिव आरिफ हबीब ने भी संबोधित किया।
पीडीए जन पंचायत की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राम अकबाल यादव व आभार ज्ञापन विनोद यादव ने किया।
कार्यक्रम के अंत में आरिफ हबीब ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।