
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थाना केराकत कोतवाली जौनपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में थाना केराकत पर पंजीकृत मु0अ0स0 124/2025 धारा 87/137(2) बीएनएस की पीडिता को नियमानुसार बरामद करते हुए अभियुक्त अशीष प्रजापति पुत्र दूधनाथ प्रजापति निवासी भरतपुर थाना सिंधौरा वाराणसी को रैकल ब्रह्म बाबा मंदिर ग्राम धरौरा के पास से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय जौनपुर किया गया।