क्षेत्र मे चोरियो का सिलसिला जारी, पुलिस पर उठे सवाल

न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता )
चंदवक। जौनपुर डोभी ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में बीती रात चोरों ने अरुण कुमार सिंह अन्नू के बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व सामान पार कर दिया। मकान मालिक का परिवार इस समय बनारस में रहता है। मौका पाकर चोरों ने पूरे इत्मीनान से सभी कमरों के ताले तोड़े और अटैची उठाकर खेत में ले जाकर तोड़ दिया। कपड़े बिखेर दिए और दो अटैची ले गए जिनमें सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र और बाली रखी हुई थी।
चोर घर से चार बोरी सरसों और चावल भी उठा ले गए, लेकिन सरसों की बोरियां खेत में ही छोड़ दीं, जिन्हें बाद में बरामद कर लिया गया। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देख मकान मालिक और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
गौरतलब है कि चार दिन पहले भी पास के ही धनंजय सिंह और तेज प्रताप सिंह के घरों का ताला तोड़कर चोरी की घटना हो चुकी है। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीण दहशत में हैं। मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।