
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा C.E.I.R. पोर्टल के माध्यम से 01 मोबाईल विवो V23 मुल्य करीब 34990/- रुपया की सकुशल बरामदगी कर मोबाईल स्वामी श्री दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 बांकेलाल मिश्रा निवासी ग्राम-ताहिरपुर, थाना-सिकरारा, जौनपुर को सुपुर्द किया गया । गुमशुदा मोबाईल फोन को पाकर मोबाइल स्वामी द्वारा पुलिस टीम का आभर व्यक्त किया गया ।