
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के शंभूगंज में सोमवार देर रात ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूत्रों के अनुसार, लगभग 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सूचना पर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
काफी प्रयासों के बावजूद महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।