
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता)
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पसेवां गांव में किसी रंजिश को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में लाठी डंडे से हुई मारपीट में 5 लोग घायल हो गये। एक पक्ष से राजेश निषाद 32, मनीषा 30 व गुड्डी 35 तथा दूसरे पक्ष से सतनजन निषाद 50 व आरती देवी 45 घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।