
न्यूज़ खबर इंडिया
चन्दौली। अलीनगर थाना पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिहार तस्करी के लिए ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को बिहार मद्य निषेध इकाई पटना से सूचना मिली थी कि पंजाब से शराब लेकर एक ट्रक वाराणसी-चन्दौली मार्ग से बिहार की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने सिन्घीताली पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। कुछ देर बाद नीले-पीले तिरपाल से ढका ट्रक आता दिखा। पुलिस को देखकर चालक ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया।
तलाशी लेने पर ट्रक में रखी 107 बोरी बुरादे के नीचे छिपाकर शराब की खेप बरामद हुई। पुलिस ने जब गिनती की तो कुल 6685.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब पाई गई। बरामद ब्रांड में रॉयल चैलेंज व मैकडॉवेल की अलग-अलग साइज की बोतलें शामिल थीं। ब्यूरो नवीन सिंह।