
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता अर्पिता
जौनपुर थाना केराकत पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र मे हुए विवाद को लेकर अभियुक्तगण द्वारा अमादा फौजदारी होने पर संज्ञेय अपराध कारित होने की परिकल्पनाओं के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था की रोकथाम हेतु कुल 06 नफर अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस में पुलिस हिरासत में लेकर चालान अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस मे मा0न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता –
1.मंदीप कुमार पुत्र दयाराम भारती निवासी मोलनापुर थाना केराकत जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष
2. रोहित प्रजापति पुत्र स्व0 कृपाशंकर प्रजापति निवासी लकठेपुर थाना केराकत जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष 3. सतीश यादव पुत्र स्व0 सुकरू यादव निवासी नोनमटिया कुसरना थाना केराकत जनपद जौनपुर
4. सत्यनरायण पुत्र रामजी यादव निवासी नरहन हौदवा थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष
5.अजय कुमार यादव पुत्र लालबहादुर उम्र करीब 50 वर्ष
6. विकास यादव पुत्र श्री रामबदन यादव उम्र करीब 25 वर्ष नि0गण ग्राम गद्दीपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर ।