
न्यूज़ खबर इंडिया
जौनपुर गौराबादशाहपुर। बाईपास स्थित पिलखुवा मोड़ के पास सोमवार को आधा दर्जन बदमाशों ने आजमगढ़ जनपद के बरदह थाना क्षेत्र के भीरा गांव निवासी चाचा-भतीजा को घेरकर मारपीट की और लूटपाट कर फरार हो गए।
पीड़ित अजीत सरोज अपने भतीजे राज सरोज के साथ किसी कार्य से यहां आए थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दो मोबाइल, जेब में रखे 1200 रुपये और गैस कनेक्शन की पासबुक छीन ली। जाते-जाते बदमाश उनकी बाइक की चाबी भी निकाल ले गए ताकि वे पीछा न कर सकें।
लूट की घटना के बाद पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।