
न्यूज़ खबर इंडिया (संवाददाता अर्पिता )
केराकत जौनपुर थानाध्यक्ष केराकत त्रिवेणी सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक-15.10.2025 को आवेदक श्री कुशल गुप्ता पुत्र स्व0 गोपीनाथ गुप्ता निवासी नरहन मेहदीतला थाना केराकत जनपद जौनपुर के 04 वर्षीय बालक आरूष गुप्ता उर्फ अंशु के घर से खेलते समय करीब 10.00 बजे दिन में अचानक गायब हो जाने की सूचना पर केराकत पुलिस द्वारा समय करीब 12.10 बजे बालक आरूष गुप्ता को केराकत बाजार से अथक प्रयास कर बरामद किया गया जिसको सकुशल परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।