
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह,थाना लाइन बाजार जौनपुर के दिशा-निर्देशन में थाना लाइन बाजार साइबर हेल्प डेस्क पुलिस द्वारा पीड़ित दीपक कुमार शुक्ला पुत्र श्री रामदुलार शुक्ला निवासी मोहल्ला खरका कालोनी थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर का फ्राड का रूपया 26000/- उनके खाते में वापस कराया गया ।
नोट- अगर किसी व्यक्ति के साथ आन लाइन फ्राड होता है तो उस व्यक्ति को 1930 पर 24 घण्टे के अंदर शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी गयी और अगर 24 घण्टे से ऊपर हो गये है तो www.cybercrime.gov.in पर कम्प्लेन दर्ज करा सकता है।