
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा अपराध की रोकथाम एवं आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर प्रतिबन्धित वन्यजीव (कछुए) को तस्करी हेतु पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे अन्तर्राज्यीय पेशेवर वन्य जीव तस्करों अपराधी 1. मोतीलाल पुत्र हजारी निवासी परवेजपुर, बलरामपुर (डोमाडीह) थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी, 2. ममता पत्नी मोतीलाल निवासी परवेजपुर, बलरामपुर (डोमाडीह) थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी को 04 पिट्ठू बैंग (प्रत्येक में 15 कुल 60 अदद बेश कीमती कछुओ) के साथ रेलवे स्टेशन खेतासराय के पास से आज दिनांक-20.09.2025 को समय 02.15 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों से कड़ाई से बरामद कछुओं के बारे मे पूछा गया तो बताये कि वार्ड नं0-07 कासिमपुर नगर पंचायत खेतासराय में अपने मालिक मुस्ताक पुत्र एकलाख के घर से कछुआ लेकर आ रहे है और भी कछुए वहाँ पर है। जिसके क्रम मे गिरफ्तार अभियुक्तगणों के साथ मुस्ताक उपरोक्त के घर आकर तलाशी ली गयी तो 13 बोरे मे कछुओं के खाल तथा घर के अन्दर बने अन्डरग्राउन्ड मे पानी में छिपा कर रखे गये 102 अदद जिन्दा कछुआँ बरामद किया गया। मकान मालिक अभियुक्त मुस्ताक पुत्र एकलाख उपरोक्त मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। वन क्षेत्राधिकारी श्री राकेश कुमार मो0नं0-6306011894 पर आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दी गयी हैं।