जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार पर बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता का किया आयोजन
जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार पर बीजेपी द्वारा प्रेस वार्ता का किया आयोजन

न्यूज़ खबर इंडिया जौनपुर
जौनपुर: केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक सिद्धार्थ उपवन मे एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसको खेल और युवा राज्य मंत्री स्वंत्रत प्रभार गिरीश चंद यादव ने उपस्थित पत्रकारो को सम्बोधित किये। उन्होंने प्रेस वार्ता मे बोलते हुये कहा कि मे इस जीएसटी स्लैब में किए गये बदलाव का स्वागत करता हू केंद्र सरकार के इस कदम से न केवल व्यापारियों और उपभोक्ताओं, बल्कि पूरे देश के लोगों को लाभ मिलेगा जिसकी चौतरफा प्रशंसा का जी रही है 22 सितंबर से अब केवल दो स्लैब में- 5% और 18% जीएसटी लगेगा, पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने नवरात्रि, दिवाली और छठ पूजा से पहले देश को एक बड़ा दिवाली उपहार दिया है हम इसे बचत उत्सव के रूप में मना रहे हैं। जीएसटी 2.0 अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों से रोटी-कपड़ा-मकान की कीमतें कम होंगी।
उन्होंने आगे कहा कि ये सुधार किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद हैं, क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर स्वास्थ्य उत्पादों, शिक्षा से संबंधित सामानों और वाहनों तक सब कुछ सस्ता हो जाएगा यह न केवल कर दरों को कम करेगा, बल्कि सरलीकरण भी लाएगा, क्योंकि अब केवल दो स्लैब होंगे। कुल मिलाकर, यह एक ‘गुड एंड सिंपल टैक्स’ है, जो ‘ग्रेट सेविंग्स और टैक्स कम’ का फॉर्मूला है। इन सुधारों को ‘बचत उत्सव’ बताते हुए कहा कि इससे सामानों की कीमतें 15-20% तक कम हो जाएंगी एक आम महिला के घर का बजट 15-20% तक सस्ता हो जाएगा। समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिलेगा मै
इन सुधारों का श्रेय पीएम मोदी को देता हूँ, पीएम मोदी ऐसे सुधार लाए हैं, जिससे दुकानदारों का सिरदर्द खत्म हो गया है और कई चीजें सस्ती हो जाएंगी, जिससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा महंगाई भी नियंत्रण में आएगी उन्होंने यह भी कहा कि लगभग 90% खाद्य और पेय पदार्थों पर शून्य टैक्स है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘स्वदेशी क्रांति’ के आह्वान और ‘आत्मनिर्भरता’ की उनकी राष्ट्रीय दृष्टि ने जीएसटी को एक नया आयाम दिया है। जब भारत के भविष्य और हमारे लोगों के कल्याण की बात आती है, तो प्रधानमंत्री मोदी कम से कम 50 साल आगे सोचते हैं ये सुधार हर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाएंगे दैनिक आवश्यक वस्तुएं, खाद्य पदार्थ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा और MSME व्यापारी, जो युवाओं को रोजगार देते हैं, इन सभी को इन सुधारों से सकारात्मक रूप से प्रभावित किया गया है। हमने यह फैसला किया है कि हम व्यापारियों के बीच में जीएसटी सम्मेलन करेंगे और उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी मुहैया कराएंगे। हम उन्हें बताएंगे कि कैसे केंद्र सरकार की तरफ से लिया गया यह कर सुधार का फैसला उनकी व्यापारिक स्थिति को मजबूत कर सकता है आज की तारीख में देश के 9 करोड़ व्यापारी दिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद कर रहे हैं। इसके अलावा हमने व्यापारियों से अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही बेंचे और आम लोगों से भी अपील की है कि वे स्वदेशी सामान ही खरीदें। इससे निश्चित तौर पर स्थानीय वस्तुओं की खरीद में तेजी आएगी।
उन्होंने आगे कांग्रेस पर हमला होते हुये कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कर सुधार के बारे में जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह का बयान दे रहे हैं अगर उन्हें कर सुधारों के बारे में जानकारी होती तो वो निश्चित तौर पर इस तरह का बयान नहीं देते उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम इस बात को भलीभांति समझ सकते हैं कि आखिर क्यों मल्लिकार्जुन खड़गे केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सरकार के इस फैसले से कांग्रेस के खेमे में खलबली मची हुई है। कांग्रेस में निराशा छाई हुई है और यह उसी का नतीजा है कि खड़गे इस तरह का बयान देने पर बाध्य हो रहे हैं, लेकिन मैं समझता हूं कि उनके इस बयान को फिलहाल किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन खरगे को एक बार फिर से पूरी कर प्रणाली को समझने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा कि खरगे जी को कम जानकारी है, इसलिए वह इस गणित को समझने में असमर्थ हैं। चूंकि उन्हें बस पीएम मोदी की आलोचना करनी है, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी जिलाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा अनिल गुप्ता एव जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह विधानसभा संयोजक प्रबुद्ध दुबे एव सह मीडिया प्रभारी सुशांत चौबे ब्रह्मेश शुक्ला कृष्ण कुमार जयसवाल जसविंदर सिंह उपस्थित रहे।