
न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
आजमगढ़। मंगलवार को मंडल स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज एटलस पोखरा के प्रांगण में सुबह 10 बजे सीआईएसएफ निरीक्षक राजाराम यादव, विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा एवं दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल अंदर 14 वर्ष के बालिका वर्ग से आजमगढ़ जिले से पहल मद्धेशिया प्रथम, मऊ से रुचि यादव द्वितीय, आजमगढ़ से साक्षी राव तृतीया एवं अंशिका चतुर्थ, बलिया से सलोनी पांचवें स्थान पर विजेता रही। इसी आयु वर्ग के बालक वर्ग से मऊ से पियूष प्रथम अनंत द्वितीय, आजमगढ़ से अंकित तृतीय एवं प्रियांशु प्रजापति चतुर्थ एवं बलिया से रत्नेश पांचवें स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रमाकांत वर्मा ने मंडल से आए हुए सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया और कहा कि आज की दिनचर्या में योग का जीवन में बहुत ही महत्व है इसे सभी लोगों को अपनाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुव चंद मौर्य ने कहा कि योग से बच्चों का स्वास्थ्य और मस्तिष्क दोनों का विकास होता है इसलिए हम अभिभावकों को चाहिए कि कम से कम कुछ समय निकालकर बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित करें।