कक्षा 10 की छात्रा एक दिन की बनी कोतवाल, सुनी जनसुनवाई
कक्षा 10 की छात्रा एक दिन की बनी कोतवाल, सुनी जनसुनवाई

। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार फूलपुर कोतवाली परिसर में न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 10 की छात्रा अंशिका राय ने एक दिन के लिए कोतवाल की भूमिका निभाई। इस दौरान उन्होंने जनसुनवाई कर कुल चार मामलों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
अंशिका राय ने जनसुनवाई के दौरान पुलिस और जमीन से संबंधित मामलों को सुना। उन्होंने बताया, “पुलिस विभाग की ओर से जनसुनवाई का मौका मिलना गर्व की बात है। हमने पहले सभी मामलों को समझा और आपसी सहमति से हल करने की कोशिश की। जिन मामलों में सहमति नहीं बनी, उन्हें संबंधित विभाग को निस्तारण के लिए भेजा गया।” अंशिका ने कहा कि विवादों के समाधान के लिए सूझबूझ जरूरी है, और यह उनके लिए एक अनूठा अनुभव रहा। इस अवसर पर कोतवाल सच्चिदानंद, उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी, दिनेश त्रिपाठी, अजय प्रताप सिंह, प्रदीप भारती, दिनेश कुमार वर्मा, अरविंद तिवारी, वीरेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।