उत्तरप्रदेशजौनपुर
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की अस्पताल में मौत
सड़क दुर्घटना में घायल महिला की अस्पताल में मौत

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर।सुइथाकला समोधपुर गांव की एक महिला, जो रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी, की सोमवार देर शाम वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने मंगलवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव निवासी वीरेंद्र यादव रविवार को अपनी पत्नी गुड़िया (35) को बाइक से दवा दिलाने ले जा रहे थे। खुटहन–समोधपुर मार्ग पर भेला बस स्टॉप के पास अचानक सामने से आए ई-रिक्शा से उनकी बाइक टकरा गई। हादसे में गुड़िया गंभीर रूप से घायल हो गईं। वीरेंद्र उन्हें तुरंत शाहगंज के आर.के. हड्डी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर किया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।