उत्तरप्रदेशजौनपुर
आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों को मिली 4-4 लाख की सहायता
आकाशीय बिजली से मृतकों के परिजनों को मिली 4-4 लाख की सहायता

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता जौनपुर
सदर विधानसभा क्षेत्र में आकाशीय बिजली से हुई तीन मौतों के पीड़ित परिवारों को सरकार की ओर से आर्थिक मदद दी गई। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव ने मृतकों के गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त कीं।
उन्होंने राज्य आपदा मोचक निधि के अंतर्गत मृतक बहादुर की पत्नी लालती, मृतक अतुल के पिता बुद्धिराम और मृतक किसन की माता जैमुरता को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी सदर सत्यवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्यामबाबू यादव, अजय सिंह, मनीष श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।