उत्तरप्रदेशवाराणसी
गंगा में उतराया मिला वृद्ध महिला का शव, शिनाख्त कराने मे जुटी पुलिस
गंगा में उतराया मिला वृद्ध महिला का शव, शिनाख्त कराने मे जुटी पुलिस

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता वाराणसी : दशाश्वमेध घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बुधवार सुबह गंगा नदी में एक वृद्ध महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकलवाया।
पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 70 से 75 वर्ष आंकी जा रही है। महिला ने साड़ी पहन रखी थी, जो पानी में भीगने से गंदी और जगह-जगह फटी हुई दिखाई दे रही थी। प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि शव कई घंटे पुराना है और संभव है कि यह किसी अन्य स्थान से बहते हुए दशाश्वमेध घाट तक पहुँचा हो।
पुलिस अधिकारियों ने आसपास मौजूद नाविकों और लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी महिला की पहचान नहीं कर सका। फिलहाल शव को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और पहचान की कोशिश जारी है। पास के थानों को भी सूचना भेज दी गई है