संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी से लटकता मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का फांसी से लटकता मिला शव

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर. शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ठकठौलिया गांव में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे घर के अंदर बीती रात फांसी के फंदे पर लटकता शव मिला घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के ठकठौलिया गांव निवासी 21 वर्षीय धीरज यादव पुत्र अशोक कुमार यादव ने मंगलवार की रात में घर से खाना खा कर अपने वाटर प्लांट पर रोज की भांति सोने के लिए गया हुआ था। लेकिन जब सुबह घर के सदस्य जगाने के लिए प्लांट पर गये तो देखा कि धीरज कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक धीरज की मौत हो चुकी थी। वहीं धीरज दो भाई हैं। बड़े भाई नीरज ने बताया की घर में कोई बात नहीं थी। आखिर क्यों ऐसा कदम उठाया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आखिर धीरज ने क्यों आत्महत्या किया ऐ पहेली बना हुआ है।