नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म’ ने बाजार में भरी नई ऊर्जा- पूर्व विधायक दिनेश चौधरी
नेक्स्ट जेन GST रिफॉर्म’ ने बाजार में भरी नई ऊर्जा- पूर्व विधायक दिनेश चौधरी

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत
भाजपा के पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर प्रणाली) पर सरकार की खुले दिल से प्रशंसा किया है।
उन्होंने कहा कि जनता भी प्रधानमंत्री मोदी के इस पहल की खूब सराहना कर रही है।
जीएसटी लागू होने के बाद व्यापार में पारदर्शिता आई है और टैक्स की प्रक्रिया सरल और सुगम हो गई है। पूर्व विधायक ने बताया कि सरकार द्वारा समय-समय पर जीएसटी दरों में बदलाव करना आम जनता और व्यापारियों दोनों के लिए राहत भरा कदम रहा है। इससे न केवल व्यापारिक गतिविधियों में बढ़ावा मिला है,बल्कि उपभोक्ताओं को भी फायदा हुआ है। आम व्यक्ति के जीवन में बदलाव आया है। सरकार ने आर्थिक सुधारों में लगातार प्रयास किए हैं और हमारी सरकार भविष्य में भी व्यापारियों के हित सुधार करती रहेंगी। इससे देश के जीडीपी में भी आगे के दिनों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी साथ ही स्वदेशी उत्पाद को भी बल मिलेगा,समय की मांग है कि हम सभी लोग स्वदेशी उत्पादों के साथ जुड़े और उसका उपभोग करे।