एम एल सी स्नातक चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई सपा की बैठक
एम एल सी स्नातक चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई सपा की बैठक

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर केराकत, । आगामी एम एल सी स्नातक चुनाव को लेकर रणनीति पर सपा की बैठक हुई जिसमे मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज ने कहा कि हमारे सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि बूथ पर अधिक अधिक फार्म भरवाकर मतदाता बनाने में अपनी पूरी उर्जा झोक दें।तथा गत 2020 की चुनाव की भांति आगामी 2026 के होने वाले चुनाव में एम एल सी आशुतोष सिन्हा को भारी मतों से विजयी बनाकर इतिहास दोहरा दें।सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि हमारे मुख्य लक्ष्य भाजपा को सत्ता से विदाई निश्चित करने हेतु ब्लाक स्तरीय प्रभारी नामित कर उनको यह जिम्मेदारी दिया जाना चाहिए।एम एल सी आशुतोष कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देखा जाय तो भाजपा सरकार की दमनकारी नीति से जनता काफी त्रस्त है। खास तौर से पढ़ा लिखा नौजवान भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेकने लिए पूरी तरह लालायित है।
हमें अपने बहादुर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों पर नाज व फक्र है। और पूरा भरोसा है कि आगामी 2026 के चुनाव में सपा के जीत का परचम निश्चित लहरायेंगें। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष. नीरज पहलवान ने अपने सपा कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए चुनाव जीत के कई टिप्स दिया। इस अवसर पर जिला महासचिव आरिफ हबीब खान, सुरेश यादव,श्याम बहादुर पाल,सत्य नारायण यादव,राम राज राभर,भगवती सरोज,शमशेर बहादुर, गुड्डू व अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे