महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी: जिलाधिकारी
महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी: जिलाधिकारी

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी जयंती मनाए जाने की तैयारी के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद में महात्मा गांधी जी की जयंती धूम धाम से मनाई जाएगी, जिसके लिए सभी विभाग आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ले। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभात फेरी के दौरान सभी अधिकारी समय से पहुंचेंगे। 09:00 बजे सभी सरकारी भवनों पर झंडा फहराया जाएगा। गांधी तिराहे पर महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।
गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, मलिन बस्तियों में सफाई कराई जाएगी, स्टेडियम में 9 बजे क्रास कंट्री रेस का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए क्रीड़ा अधिकारी को तैयारी करने के निर्देश दिए गए। जिला कारागार में कैदियों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता और गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सभी विद्यालयों में महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर चर्चा और निबंध प्रतियोगिता कराई जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ट,नगर मजिस्ट्रेट इन्द्र नंदन सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।