आपसी रंजिश को लेकर मनबढ़ो ने मारी गोली, युवक घायल
आपसी रंजिश को लेकर मनबढ़ो ने मारी गोली, युवक घायल

न्यूज़ खबर इंडिया संवाददाता
जौनपुर जलालपुर, स्थानीय थाना क्षेत्र के पराऊगंज चौकी के अन्तर्गत थौर गांव में दिव्यांशु मिश्र पुत्र उमेशचंद्र मिश्र एवं अंकित मिश्र पुत्र अच्छेलाल मिश्र से लंबे समय से चले आ रहे आपसी रंजिश को लेकर दिव्यांशु मिश्र के द्वारा गोली चलने की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन चौकन्ना हो गया। जानकारी के अनुसार थौर गांव में गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रतिमा सिंह चौकी प्रभारी पराऊगंज एवं गजानंद चौबे थाना प्रभारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। इस संबंध में दिव्यांशु के परिवारीजनों ने पुलिस को बताया कि दिव्यांशु घर के सामने रोड पर टहल रहे थे तभी गांव के ही अंकित मिश्र पीछे से आकर दिव्यांशु के पैर में गोली चलाकर भाग गया। पुलिस ने घायल दिव्यांशु को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी भेजा वहीं चिकित्सकों की टीम ने घायल की गम्भीरतावस्था को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के अलावा क्षेत्राधिकारी ने पहुंचकर घटनास्थल का जांच मुआयना किया। थाना प्रभारी गजानन चौबे ने बताया कि जांच में किसी तरह से गोली चलने की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है। पीड़ित की तहरीर पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जांच पड़ताल पुलिस जुट गयी है। दिनदहाड़े गोली चली कि नहीं यह तो मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा। हालांकि पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।